ये उद्यान इसलिए भी इतना प्रसिद्ध है क्योंकि ये 5 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। इस उद्यान में संग्राहलय, पुस्तकालय और एक ज़ू भी है।
भारत में वैसे तो घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं। किसी भी जगह जाएं आपको सुंदर और खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल जायेंगे।भारत में राजस्थान राज्य एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह मौजूद हैं। वैसे तो राजस्थान में भारतीय सभ्यता, राजपूताना इमारते आदि आकर्षण का केंद्र हैं। पर अगर आप इन सब के अलावा झीलों आदि का आनंद लेना चाहते हैं आपको उदयपुर जरूर पसंद आएगा। वैसे तो उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है लेकिन झीलों के अलावा भी उदयपुर में घूमने की बहुत सी चीज़ें और जगहें हैं जो आपका मन मोह लेगी। कौन से हैं वो नज़ारे चलिए बताते हैं आपको
1. जगदीश टेम्पल
इस मंदिर का निर्माण सन 1651 में उदयपुर के महाराज जगत सिंह ने करवाया था। इस मंदिर को पहले जगन्नाथ राय के रूप में जाना जाता था यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। ये मंदिर उदयपुर का सबसे बड़ा मंदिर है और सिटी पैलेस के परिसर में स्थित है। इसकी दीवारों और खम्बों पर हो रही नक्काशी देखने से बनती हैं और आकर्षण का केंद्र है।
2. विंटेज कार संग्रहालय
ये भी बेहद खूबसूरत जगह हैं। यहां पर बहुत सी विंटेज गाड़ियां राखी हुई हैं। झीलों के अलावा ये भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं । खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें गाड़ियों और एंटीक चीज़ों का शौक है। इस संग्रहालय की खास बात ये है कि ये महाराणा प्रताप के वंशजों द्वारा चलाया जाता है। यहां मौजूद बहुत सी गाड़ियां वर्किंग कंडीशन में हैं। यहां सभी बड़े ब्रांड्स की गाड़ियां मौजूद हैं। ये संग्रहालय सुबह 9 से रात 9 तक खुला रहता है।
3. बागोर की हवेली
इस हवेली का निर्माण अमीर चंद ने करवाया था। बारीक नक्काशी और कांच का काम इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं। इसमें एक संग्रहालय भी है जो मेवाड़ की संस्कृति को प्रदर्शित करता है। इन सबके के अलावा रंगीन कांचों से बना मोर इस संग्राहलय की जान है।
4. सहेलियों की बाड़ी
इस खूबसूरत जगह का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा संग्राम सिंह ने करवाया था। ऐसा बताया जाता है कि राजा ने इस जगह के निर्माण अपनी रानी के साथ आई हुई 50 दासियों के लिए करवाया था। झील के किनारे बसी ये बाड़ी अपने सुंदर लॉन बड़े बड़े पेड़ों आदि के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगे फुब्बारे इंग्लैण्ड से मंगवाए गए थे।
5 गुलाब बाग़
इस खूबसूरत जगह निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था। यही कारण है इस जगह का दूसरा नाम सज्जन निवास उद्यान भी रखा गया था। ये उद्यान इसलिए भी इतना प्रसिद्ध है क्योंकि ये 5 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। आपको बता दें ये उद्यान उदयपुर का सबसे बड़ा उद्यान है। इस उद्यान में संग्राहलय, पुस्तकालय और एक ज़ू भी है।