Story Content
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की है. इसके अलावा युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने विदेशी लड़कियों से शादी की है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ सात फेरे लिए। दोनों कपल की सगाई 1 जनवरी 2020 को हुई थी, जबकि 31 मई 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. फिलहाल दोनों कपल का अगस्त्य नाम का एक बेटा है.
इरफान पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सफा बेग से शादी की. दरअसल, इरफान पठान की बेगम सफा बेग सऊदी अरब की एक मॉडल हैं. दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी. इससे पहले दोनों ने करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके अलावा इरफान पठान और सफा बेग की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है.
युवराज सिंह
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के हीरो युवराज सिंह ने विदेशी लड़की हेजल कीच से शादी की है. हेज़ल कीच का जन्म एसेक्स, इंग्लैंड में हुआ था. हालांकि, वह 2005 से भारत में रह रही हैं. युवराज सिंह और हेजल कीच ने नवंबर 2016 में शादी की थी. फिलहाल दोनों कपल के एक बच्चे का नाम ओरियन कीच सिंह है.
मनदीप सिंह
मनदीप सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने जगदीप जसवाल से शादी की है. दरअसल, जगदीप जसवाल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. इसके अलावा वह पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. फिलहाल दोनों कपल का एक बेटा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.