Story Content
आई फ्लू आपकी आंखों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। इसलिए आज के समय में आपको अपनी हेल्थ केयर पर ध्यान देना होगा। इस आर्टिकल में हम कुछ आई ड्रॉप्स के बारे में बताएंगे जो आपको आई फ्लू और आंखों की दूसरी समस्याओं से भी बचाएगा। कई बार हम सुबह उठते हैं तो आंखों में जलन होने लग जाती है इससे भी आपको राहत मिलेगी, क्योंकि यह आई ड्रॉप्स बेस्ट क्वालिटी के हैं।
Renu Lubricating Eye Drops
यह टॉप यूजर रेटिंग वाली आई ड्रॉप है जो आपको आंखों की कई तरह की बीमारियों से बचाता है। यह आपकी आंखों की लेंस को भी अच्छी तरह से साफ कर देती है। आंख में होने वाली कई तरह की जलन, इरिटेशन, और गुलाबी रंग को कम कर सकता है।
Clear Eyes Drops
आई फ्लू के समय में यह आई ड्रॉप आप यूज कर सकते हैं क्योंकि यह आंखों से जुड़ी सभी इन्फेक्शन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसको 1000 से ज्यादा यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसके इस्तेमाल से आंखों में रेडनेस की समस्या नहीं रहेगी और किसी तरह की इरिटेशन नहीं होगी।
ISOTINE PLUS EYE DROP
यह वाली आई ड्रॉप्स आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी हुई है जो आपकी आंखों को किसी भी समस्या से आराम दिलाएगा। इसमें आपको आमला, चंदन, अश्वगंधा और पलाश के एक्स्ट्रैक्ट्स भी मिलते हैं। इस तरह के आई ड्रॉप्स को बेस्ट आई ड्रॉप्स की कैटेगरी में रखा गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.