Hindi English
Login

दिल बेचारा समेत ये रहे हैं 2020 के टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग, जानिए पहले नंबर पर है कौन

साल 2020 खत्म होने को है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साल पर के आकड़े पेश रक रहा है। ऐसे में यूट्यूब ने भी साल की सबसे अधिक ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट जारी की है। जिनमें बादशाह का सॉन्ग 'गेंदा फूल' साल 2020 के टॉप ट्रेंडिंग संगीत वीडियो में से एक है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 22 December 2020

साल 2020 में फैले कोरोनावायरस के प्रकोप से कोई भी देश बच नहीं पाया है जिसमें पूरी दुनिया की काया को पलट कर रख दिया है। यही नहीं कोविड-19 ने आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ हर प्रकार की इंडस्ट्री  को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में उद्योग चैंबर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएसडीसीडीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी से मनोरंजन इंडस्ट्री पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है लेकिन बादशाह और गुरु रंधावा जैसे कई कलाकार ने उस समय पर खुद के संगीत को सुनिश्चित करने के लिए निश्चित रूप से शॉट ट्रेंडिंग संगीत वीडियो जारी किए। जोकि साल 2020 के टॉप ट्रेंडिंग संगीत बन गए। वही साल 2020 खत्म होने को है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साल पर के आकड़े पेश रक रहा है। ऐसे में यूट्यूब ने भी साल की सबसे अधिक ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट जारी की है। जिनमें बादशाह का सॉन्ग 'गेंदा फूल' साल 2020 के टॉप  ट्रेंडिंग संगीत वीडियो में से एक है जिनको 685  मिलियन व्यूज मिलें। आइए आपको बताते है साल 2020 के टॉप ट्रेंडिंग संगीत के बारे में। 

गेंदा फूल


बादशाह का सॉन्ग 'गेंदा फूल' साल 2020 के ट्रेंडिंग संगीत वीडियो में से एक है जिसमें बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं। वही जैकलीन और बादशाह के इस गाने में बंगाली गीत भी बीच-बीच में सुनाई देते हैं जिसको 685 मिलियन व्यूज मिलें है।  यहां देखें बादशाह का नया गाना 'गेंदा फूल' 

बुट्टाबोम्मा 


बुट्टा बोम्मा एक इंडियन तेलुगु भाषा का गीत है जिसे एस थमन द्वारा रचित 2020 के अलवा वैकुंठप्रेमुलु के साउंडट्रैक एल्बम के लिए बनाया गया है जिसे अरमान मलिक ने गाया है और रामजोग्य शास्त्री द्वारा लिखा गया है। 23 दिसंबर 2019 को रिलीज़ किया गया जबकि पूरा वीडियो सॉन्ग 21 फरवरी 2020 को म्यूजिक लेबल आदित्य म्यूजिक के तहत रिलीज़ किया गया। सिंगल को अन्नपूर्णा स्टूडियो में फिल्माया गया है।जिसको  481 मिलियन व्यूज की गिनती की जा चुकी है।

 गर्मी 


बादशाह द्वारा लिखित फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी का गर्मी सॉन्ग साल के ट्रेंडिंग संगीत वीडियो में से एक है जिसमें वरुण धवन और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिसको 349 मिलियन व्यूज की गिनती की जा चुकी  है।

बुर्ज खलीफ़ा


अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम'  गाना बुर्ज खलीफ़ा 2020 का एक हिट सॉन्ग  है। इस गाने में कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं जो दुबई में  मज़ेदार और शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं। इससे दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसमें किआरा बोल्ड और अक्षय कुमार भी काफी डैशिंग नज़र आए। वही गीने के बोल आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाले हैं। यही नही बुर्जखलीफा एमवी में पहले से ही 168 मिलियन व्यूज की गिनती की जा चुकी  है।

नच मेरी रानी


नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना 'नच मेरी रानी' देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रहा है। यह साल 2020 का एक हिट सॉन्ग  है। वही नाच मेरी रानी के फ्यूचरिस्टिक संगीत वीडियो ने 243 मिलियन व्यूज की प्राप्ति की है।

शायद 


अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया फिल्म लव आज कल का हिंदी सॉन्ग है जोकि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लवस्टोरी पर केंद्रित है। वही शायद के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ने 139 मिलियन व्यूज की प्राप्ति की है।

मलंग (टाइटल ट्रैक)


मलंग टाइटल ट्रैक का सॉन्ग 'हुई मलंग' को असीस कौर ने गाया है। फिल्म के ट्रेलर और पहले रिलीज हुए गानों को लोगों ने पसंद किया है।  मलंग के शीर्षक ट्रैक  में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वही मलंग एमवी में फिलहाल 112 मिलियन व्यूज की काउंटिंग की हैं।

दिल बेचारा


सुशांत सिंह राजपूत की अखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक यूट्यूब  का एक हिट सॉन्ग है। इस गाने को संगीत के जादूगर एआर रहमान ने गाया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं और संगीत हरदेव गट्टानी ने तैयार किया है। वही इस सॉन्ग ने 103 मिलियन व्यूज की काउंटिंग की हैं।

वाथि कमिंग 


फिल्म मास्टर का वाथि कमिंग सॉन्ग साल 2020 के ट्रेंडिंग संगीत वीडियो में से एक है। जो तमिल भाषा में गाया गया है वही इस  सॉन्ग ने सिर्फ 95 मिलियन व्यूज की प्राप्ति की है।

 हुस्न है सुहाना


हाल ही फिल्माया गया  हुस्न है सुहाना गाने का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें सारा अली खान और वरुण धवन एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैंस सारा और वरुण की जोड़ी की भी तारीफ कर रहे हैं। इस सॉन्ग ने पहले ही 82 मिलियन व्यूज की काउंटिंग प्राप्त कर ली है।

by-asna zaidi 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.