पहले टेस्ट पर होगा बारिश का साया, भारत-बांग्लादेश के फैंस को लगेगा झटका

भारत औऱ बांगलादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जाएगा।

स्टेडियम में बारिश की तस्वीर
  • 71
  • 0

भारत औऱ बांगलादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जाएगा। फैंस इस खेल का इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे। इन सबके बीच बारिश ने सभी का मुड खराब कर दिया है। जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है उसे देखकर फैंस को ये चिंता हो रही है कि कहीं मैच वाले दिन बारिश न हो जाए। ऐसे में आइए जानते हैं आने वाले वक्त में मौसम का मिजाज।

19 सितंबर और 23 सितंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेल खेला जाएगा। वैसे क्रिकेट के दीवानों को ये जानकर निराशा होगी कि पहले ही दिन बारिश आने की संभावना बन रही है। पहले दिन मौसम विभाग के मुताबिक 19 सितंबर गुरुवार के दिन करीब 46 फीसद बारिश होने की संभावना है। वहीं, दूसरे दिन भी फैंस उदास होने वाले हैं। दूसरे दिन भी बारिश होने के आसार हैं। दूसरे दिन बारिश आने के  चांस 46 से घटकर 41 फीसद है। तीसरे दिन भी बारिश आ सकती है. तीसरे दिन बारिश आने की संभावना काफी कम सिर्फ 25 फीसद है। 

भारत की तरफ से खेलेंगे ये खिलाड़ी

इसके अलावा चौथे दिन सबसे कम बारिश होने के आसार हैं. चौथे दिन सिर्फ 13 फीसद ही बारिश आने से चांस हैं। मैच के आखिरी दिन बारिश होने के आसार हैं। आखिरी दिन 21 फीसद बारिश आ सकती है। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल खेल खेलने वाले हैं। 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT