Story Content
बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां बलथर थाना पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद सैकड़ों लोग उग्र हो गए और प्रदर्शन करने लगें. ग्रामीणों ने थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:CBSE Term-1 Exam Result: परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित, जानिए कहा देखें नतीजे ?
क्या था मामला
आपको बता दें कि, घटना बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव की हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई. वहीं ग्रामीणों का आरोप है की थाने पर लेकर आई पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की थाने परिसर में ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. थाने की जीप पर शव रखकर ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और बेतिया बलथर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:एशिया कप की तारीखों का ऐलान, टी-20 फॉर्मेट में खेलें जाएंगे सभी मैच
मृतक की पहचान
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अनिरुध्द यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई हैं. बेतिया एसपी, एसडीपीओ नरकटियागंज, एसडीपीओ बेतिया समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.