कोरोना के मामले में आई भारी कमी, बीते 24 घंटे में 32937 नए मरीज

देश में सोमवार को कोरोना के मामले में कमी के साथ ही मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,937 नए मामले आए हैं

  • 1125
  • 0

देश में सोमवार को कोरोना के मामले में कमी के साथ ही मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,937 नए मामले आए हैं जबकि 417 लोगों की मौत हुई है. वहीं 35,909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,81,947 है. वहीं अगर देश में मृतकों की कुल संख्या की बात करें तो यह बढ़कर 4,31,642 हो गई है और अब तक स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 31411924 हो गई है.

रविवार को 36,083 नए मामले आए, 493 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को कोरोना के 36,083 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 493 लोगों की मौत हुई. वहीं 37,927 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके थे. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 3,85,336 थी. 


गुजरात के आठ शहरों में बढ़ा लॉकडाउन

गुजरात सरकार ने भी कोरोना के खतरे को देखते हुए करीब आठ शहरों में कोरोना लॉकडाउन को 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट में कर्फ्यू लागू रहेगा. , जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंध, जो 29 जुलाई से लागू थे, 28 अगस्त तक लागू रहेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT