Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कांग्रेस में मुझे गाली देने की मची होड़, मुझे इनके नेताओं के इस तरह के बयान बाजी से खेद नहीं है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रावण टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस में होड़ चल रही है कि कौन मोदी का सबसे बड़ा अपमान करता है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 01 December 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कलोल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रावण टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस में होड़ चल रही है कि कौन मोदी का सबसे बड़ा अपमान करता है. लेकिन एक बात लिख लीजिए, आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानबाजी पर खेद नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस ने खड़गे को पढ़ा लिखा कर भेजा कि आप मोदी को 100 सिर वाला रावण कहें, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा लेकिन वह नहीं जानते कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है.’

खड़गे साधा था निशाना

बता दें कि गुजरात के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर हमला बोला था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि ‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.’

खड़गे ने आगे कहा, ‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भाई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे.’




Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll