अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है इस धमाके में कई लोगों ने अपनी जान गवाही साथ ही इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है
अफगानिस्तान से एक खबर सामने आई है दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है इस धमाके में कई लोगों ने अपनी जान गवाही साथ ही इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. इस धमाके की जानकारी पेंटागन के द्वारा की गई है फिलहाल अभी पेंटागन में मृतकों की संख्या की जान कोई भी जानकारी नहीं दी है
सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि लगभग 10 से ज्यादा लोगों की इस धमाके में जान चली गई है और 15 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त कई लोग काबुल एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे उसे बीच यह धमाका हुआ और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इटली के विमान के उड़ने के दौरान विमान पर गोली बारी शुरू कर दी थी जिस पर इटली के रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान गुरुवार को एक इतालवी सैन्य परिवहन विमान पर गोलियां चलाई गईं. उड़ान में यात्रा कर रहे एक इतालवी पत्रकार ने मीडिया को बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान में लगभग 100 अफगान नागरिक सवार थे. हालांकि, राहत की बात ये है कि विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.