Hindi English
Login

LPG Cylinder Price Hike: फिर लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी

आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 01 May 2022

आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है. मौजूदा समय में 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 655 रुपये है. पिछले महीने 1 अप्रैल को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. फिर एक बार में रेट में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई. आज रविवार को फिर रेट में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

यह भी पढ़ें:KGF 2 ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों को भी पछाड़ा

आईओसी के मुताबिक, दिल्ली में एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज 2355.50 रुपये हो गई है. कल तक यानि 30 अप्रैल तक सिर्फ 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ते थे. वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये खर्च करने होंगे. तमिलनाडु के चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2406 रुपये से बढ़कर 2508 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें:मंदिर और मस्जिद के बीच तनाव के बीच मनोज वाजपेयी का वीडियो हुआ वायरल


1 मई को घरेलू सिलेंडर की कीमत


  • मुंबई - 949.50 रुपये

  • दिल्ली - 949.50 रुपये

  • कोलकाता - 976 रुपये

  • चेन्नई - 965.50 रुपये
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.