मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शादी के रिसेप्शन में डांस करते हुए एक युवक अचानक गिर पड़ा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानिए पूरा मामला.
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शादी के रिसेप्शन में डांस करते हुए एक युवक अचानक गिर पड़ा. उस समय लोगों को कुछ समझ नहीं आया. कोई इसे डांस का हिस्सा मान रहा था तो कोई ड्रामा. लेकिन कुछ देर बाद जब उसने उठने की कोशिश की तो वह बेहोश हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नाचते-गाते युवक की मौत
यह मामला बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र के जामुन ढाना गांव का है. जहां 32 वर्षीय युवक अंतलाल उइके की शादी के रिसेप्शन में डांस करते हुए मौत हो गई. अंटालाल डोरी गांव का रहने वाला था और अपने रिश्तेदार सोनू कुमरे की शादी में गांव जामुन ढाना आया था. शुक्रवार को एक शादी थी और शनिवार को रिसेप्शन के दौरान वह डीजे पर डांस कर रहे थे. कुछ देर बाद वह नाचते-गाते नीचे गिर पड़ा.
MP के बैतूल में डांस करते समय गिरा युवक, हुई मौत।लोग समझते रहे कर रहा है नाटक।
— Izhar Hasan Khan (@izharihk) January 23, 2022
काफी देर तक उठाने के बाद भी नही उठने पर दोस्तो को आई समझ।अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
note-some abusive language is regretted@QuintHindi@govindtimes@brajeshabpnews pic.twitter.com/9RVOQyCpH5
रिश्तेदार के रिसेप्शन में आया था युवक
मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि वह डांस के दौरान मस्ती कर रहा है और लोग मोबाइल पर उसका वीडियो बनाते रहे. काफी देर तक इसी अवस्था में रहने के बाद उसने ऊपर देखा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौत के सही कारणों का पता पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. बताया जा रहा है कि वह तीन बहनों में इकलौता भाई था. उनकी 5 साल की एक बेटी भी है.