Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शिक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, TET की लाइफटाइम वैधता लागू, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकारी शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों की शिक्षक पात्रता

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 03 June 2021

सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकारी शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की 7 साल की वैधता खत्म कर दी थी. इसे जीवनभर के लिए करने का ऐलान किया गया था. शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2011 से टीईटी (Teachers Eligibility Test) की लाइफटाइम वैधता लागू होगी.

 

गौरतलब है कि सरकारी स्कूल्स में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए टीईटी पास करना जरूरी है. पहले टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सर्टिफिकेट की वैधता (TET Certificate Validity) सिर्फ 7 साल तक के लिए होती थी. यानी अगर किसी उम्मीदवार ने वर्ष 2011 में टीईटी पास किया, तो उसका सर्टिफिकेट 2018 तक के लिए ही मान्य होता. उसी दौरान वह सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता था. लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है. आपका टीईटी प्रमाण पत्र अब उम्र भर मान्य रहेगा. हालांकि वर्ष 2011 से पहले टीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा.

{{read_more}} 

इस खबर के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. टीईटी उम्मीदवार काफी खुशियां मना रहे हैं.

{{img_contest}} 



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll