Hindi English
Login

बजरंग बली की विधिवत पूजा से सिद्ध होंगे सभी काज

दाढ़ी और मूंछ वाली अनोखी हनुमान जी की मूर्ति को लोग सालासर वाले हनुमान जी के नाम से संबांधित करते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | लाइफ स्टाइल - 14 September 2021

बजरंग बली का सिद्ध मंदिर 

दाढ़ी और मूंछ वाली अनोखी हनुमान जी की मूर्ति को लोग सालासर वाले हनुमान जी के नाम से संबांधित करते हैं. यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर गांव में स्थित है. कहते हैं कि हनुमत भक्ति के इस धाम में आने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता और उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. 


हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं. भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है. इनकी पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यह तो फायदेमंद होता ही है साथ ही अगर बजरंग बाण (Bajrang Baan) का पाठ किया जाए तो इससे भक्तों को बजरंगबली की असीम कृपा प्राप्त होती है.



विशेष उपाय 

हनुमान जी साधना या विशेष अनुष्ठान हमेशा सुबह या शाम को करना चाहिए.

हनुमान जी की पूजा में हमेशा लाल रंग के फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.


इन मंत्रो का करें जाप 

1. ॐ अं अंगारकाय नमः

2. ॐ हं हनुमते नम:

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.