Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फटा ढोल खुली पोल, ढोलक में छुपा रखे थे लाखों रुपए

उत्तर प्रदेश से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. यहीं से 'चोर का माल मोरी में' के बाद 'चोरी का माल ढोलक में' जैसा सीन आया.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 07 November 2022

उत्तर प्रदेश से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. यहीं से 'चोर का माल मोरी में' के बाद 'चोरी का माल ढोलक में' जैसा सीन आया. इधर, एक ढोलक से 1000-2000 नहीं, बल्कि पूरे 18 लाख रुपए निकले हैं. घटना पीलीभीत जिले की है. यहां रहने वाले एक लड़के ने दिल्ली में अपने बॉस को ठगा और 20 लाख रुपए उड़ा दिए. इसके बाद उसे पुलिस से छिपाने के लिए ढोलक में रखा गया था.


20 लाख रुपये लेकर घर भाग गया चालक

पीलीभीत थाने के बिलसंडा निवासी पवन कुमार शर्मा नाम का एक लड़का दिल्ली के कारोबारी बीके सभरवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था. इसी महीने की 2 तारीख को वह अपने बॉस को मीटिंग के लिए ले गया था. जब मालिक बैठक में गया तो चालक पवन 20 लाख रुपये और कार की चाबियां लेकर घर भाग गया. यहां आकर उसने पैसे को एक ड्रम में छिपा दिया. बाद में व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत की. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रविवार को उनकी टीम पीलीभीत पहुंची. घटना का वीडियो काफी वायरल है. 

18 लाख रुपये बरामद

दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पवन के घर पर छापा मारा और आरोपी पवन के घर में छिपा हुआ ड्रम बरामद किया. पुलिस ने इसमें से 18 लाख रुपये बरामद किए हैं. इस दौरान पैसे के बारे में पूछताछ करने पर पवन काफी देर तक पुलिस से उलझता रहा, लेकिन फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पैसे ड्रम में रखे हुए थे. ढोलक तोड़कर 18 लाख रुपये बरामद किए गए. बाकी दो लाख रुपये के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने रुपये खर्च कर दिए हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.