अमेरिका में अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ था कि लाइलाज’ कैंडिडा ऑरिस बीमारी के मामले सामने आ गए
दुनिया में अभी कोरोना का ख़तरा कम नहीं हुआ है कि अमेरिका में एक लाइला बीमारी ने जन्म ले लिया. इस बीमारी का नाम 'कैंडिडा ऑरिस' है. अमेरिका में इस बीमारी के कई मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को डलास क्षेत्र के दो अस्पतालों में इसके मरीजों की जानकारी दी.
क्या है कैंडिडा ऑरिस?
कैंडिडा ऑरिस नाम का जानलेवा फंगस है. ये बहुत ही ख़तरनाक है. ये बीमारी दुनिया को चुपचाप अपनी चपेट में ले रहा है. सबसे खतरनाक बात यह है कि इस पर दवाइयां भी असर नहीं करती हैं. वैज्ञानिकों के पास भी इस बीमारी की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक है.
इस मामले पर सीडीसी की मेघन रयान का कहना है कि उन्होंने पहली बार कैंडिडा ऑरिस (Candida auris) में कलस्टर को देखा है. जिस्की वजह से ये बीमारी कोरोना की तरह एक से दूसरे में फ़ैल रही है. वाशिंगटन डीसी नर्सिंग होम में कैंडिडा ऑरिस के 101 नए मामले दर्ज हुए है. इतने मामले में तीन मामले ऐसे ऐसे थे. जो तीन प्रकार की एंटीफंगल मेडिसिन के विरूद्ध प्रतिरोधी थे. वही दूसरी ओर डलास के 2 हॉस्पिटल्स में कैंडिडा ऑरिस के 22 मामलों का कलस्टर रजिस्टर किया जा चुका है. बीमारी बेहद खतरनाक बताई जा रही है, क्योंकी ये एक से दूसरे में फ़ैल रही है.आपको बात दें सीडीसी इस कनक्लूजन पर पहुंची है कि कैंडिडा ऑरिस 2019 के विपरीत है