CAA को लेकर बनाये गये SC के नियमों की अवमानना करने पर यूपी सरकार को फटकार

सीएए कानून के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन करने वालों लोगों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई रिकवरी नोटिस के लिये सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के विरूद्ध नाराजगी जताई है.

  • 914
  • 0

सीएए कानून के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन करने वालों लोगों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई रिकवरी नोटिस के लिये सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के विरूद्ध नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आखिरी मौका दिया है और कहा है कि वह रिकवरी के संबंध में जारी की गई नोटिस तुरंत वापस लें लें और साथ ही सलाह दी और कहा है कि अगर नोटिस वापस नही ली गई तो हम नोटिस को कैंसिल कर देंगे,क्योंकि यह नियमों के विरूद्ध है. वहीं, सरकार को कोर्ट ने सुनाते हुए कहा कि अगर आप ने हमारी बात नही सुनी तो फिर आप अंतिम परिणाम के लिए तैयार रहें.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने किया विंडीज टीम का सूपड़ा साफ


हम आपको दिखायेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने का परिणाम क्या होता है. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि दिसंबर 2019 में चल रहे सीएए कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने वालों पर रिकवरी की कार्रवाई शुरू की गई थी. जो कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाये गये नियमों के विरूद्ध है और यह कार्रवाई टिकने वाली नहीं है.   

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT