जवानों में से एक को पारंपरिक गामोसा/गमुसा पहने देखा जाता है, कपड़े का एक टुकड़ा जिसके तीन तरफ मुख्य रूप से लाल बॉर्डर होता है और चौथे पर लाल बुना हुआ रूपांकन होता है.
बीएसजे जवानों ने ठंड के बीच कश्मीर के बर्फ से ढके पहाड़ों में बिहू मनाया और लोक गीत पर नृत्य किया. सीमा सुरक्षा बल कश्मीर के हैंडल से ट्वीट किए जाने के बाद उनके जश्न को दर्शाने वाली एक छोटी क्लिप वायरल हो गई है.
ये भी पढ़ें:- भाजपा को लगा एक और झटका, दारा सिंह चौहान सपा में शामिल
"पहाड़ और बर्फ के पहाड़, अंधाधुंध बर्फ़ीला तूफ़ान, ठंड का तापमान, 24 घंटे चौकसी का तनाव #LoC, घरों से दूर; यह सब बीएसएफ सैनिकों को कुछ कदम नृत्य करने और #केरन सेक्टर #ForwardArea में FDL में # बिहू मनाने से नहीं रोक पाया., “बीएसएफ कश्मीर ने ट्वीट किया.
Mountains and mountains of snow, blinding blizzards, freezing temperatures, stress of 24 hours vigil #LoC , away from homes; this all didn’t deter BSF troops to dance few steps & celebrate #Bihu at FDL in #Keran Sector #ForwardArea .@PMOIndia @HMOIndia @BSF_India pic.twitter.com/65c1viqskU
— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) January 16, 2022
ये भी पढ़ें:- PKL: आज के मुकाबले- तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स
ट्वीट में जानकारी दी गई कि कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में ठंड के तापमान, बर्फानी तूफान और 24 घंटे की ड्यूटी के तनाव के बावजूद सैनिकों ने बिहू मनाया.
ये भी पढ़ें:- कोरोना टिकाकरण अभियान के पूरे हुए एक साल, 156 करोड़ से अधिक लग चुकी है डोज
जवानों में से एक को पारंपरिक गामोसा/गमुसा पहने देखा जाता है, कपड़े का एक टुकड़ा जिसके तीन तरफ मुख्य रूप से लाल बॉर्डर होता है और चौथे पर लाल बुना हुआ रूपांकन होता है. यह असमिया संस्कृति का प्रतीक है.