Story Content
इंसान अपनी जिंदगी कितनी लिखवा कर आता ये कोई नहीं जानता. मौत कब और कैसे आ जाए कहा नहीं जा सकता. वहीं दुनिया में हर रोज न जाने कितनी मौत किसी न किसी कारण से होती रहती है. यही नहीं आप इस बात से तो वाकिफ होंगे कि दुनिया में हर साल करीब 1 लाख से अधिक लोगों की मौत सांप के काटने से होती हैं जोकि अपने जहर से इंसान को मार डालते हैं, लेकिन हाल ही में चीन से सामने आए एक मामले में कोबरा ने शेफ को अपनी मौत के 20 मिनट बाद डस कर मार डाला.
ये भी पढें:Bank Holidays: फटाफट निपटा लें सारे जरुरी काम, लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद
आपको बता दें कि चीन से ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दक्षिण चीन में कोबरा सांप की खाल से बना सूप बड़े चाव से पिया जाता है. इस खतरनाक सांप की खाल निकालने के बाद इसका मांस पकाया जाता है और इसका सूप बनाया जाता है, लेकिन चीन के फोशान में रहने वाले शेफ पेंग फैन के लिए कोबरा सूप बनाना खतरनाक साबित हुआ. उसकी मौत कोबरा सूप बनाने के दौरान हुई थी, वह भी मरे हुए सांप के काटने से.
मौत की दी सजा
पेंग अपने रेस्टोरेंट में कोबरा सूप डालते हैं. उनके रेस्टोरेंट में आए लोगों को यह सूप बहुत पसंद आया. इसे बनाने के लिए घटना वाले दिन पेंग ने सांप को काटकर अपने किचन में रख लिया था. पेंग ने कोबरा की गर्दन काट दी और उसके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया. सांप को काटने के बाद वह किचन की सफाई करने लगा. इस दौरान सांप को मारने के बाद जैसे ही पेंग ने अपना कटा हुआ सिर कूड़ेदान में फेंकने के लिए उठाया तो सांप ने उसे डस लिया. मौत के 20 मिनट बाद भी सांप का सिर जिंदा था और उसके जहर से पेंग की मौत हो गई.
ये भी पढें:Agra: जहरीली शराब कांड, अब तक हो चुकी हैं आठ लोगों की मौत
आधे घंटे में हुई मौत
कोबरा का जहर बहुत खतरनाक होता है. इसकी एक बूंद भी जीवन को मार देती है. कोबरा के जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है, जिसकी एक बूंद सिर्फ 30 मिनट में किसी की जान ले सकती है. कोबरा के काटने से लोग लकवाग्रस्त हो जाते हैं, जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है. बाजार में कोबरा के जहर को मारने के लिए एंटी वेनम डोज उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें तुरंत लेना चाहिए. काटे जाने के बाद पेंग को दवा नहीं मिली, जिससे आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त रेस्टोरेंट में कई मेहमान सूप पीने आए थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.