रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हुकुम रूसी सेना (Russia) ने अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन (Ukraine) पर हमले करना शुरू कर दिया है
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हुकुम रूसी सेना (Russia) ने अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन (Ukraine) पर हमले करना शुरू कर दिया है. खैर, रूसी सेना ने अभी यूक्रेनी सेना को हथियार डालने तक को कह डाला है. बताते चलें कि यूक्रेन में अभी भी हजारों की तादाद में भारतीय नागरिक फंसे हुये हैं. इन सब के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को मदद देने के लिए भारतीय सरकार ने 24 घंटे की सेवा वाला हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है. जो कुछ इस प्रकार से हैं:
Also read:राजस्थान सरकार बांटेगी विधायकों को आई-फोन 13
1800118797 (टोल फ्री)
फोन नम्बर : +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905
फैक्स : +91 11 23088124
ई-मेल : situationroom@mea.gov.in
24×7 यूक्रेन में इमरजेंसी हेल्पलाइन : +380 997300428, +380 997300483
ईमेल: cons1.kyiv@mea.gov.in
वेबसाइट : eoiukraine.gov.in
भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए यूक्रेन के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौटने को है. यूक्रेनी सेना ने अपने पूर्वी हिस्से के इलाकों में रूस द्वारा जारी सैन्य कार्रवाई के बीच अपना हवाई रास्ता बंद कर दिया है. इन सबके बीच भारत ने रूस से गुज़ारिश की है कि उसके और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को जल्द से जल्द कम करे. और यह आगाह भी किया है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी स्थिति एक बड़े संकट का रूप भी ले सकती है.