Story Content
इंडियन कव्वाली सिंगर अल्ताफ राजा और अपने क्रिंज पॉप सॉन्ग के लिए फेमस टोनी कक्कड़ की ट्विनिंग ने आज अपने फैन्स के लिए बेहतरीन तोफा पेश किया है. जिस गाने का फैन्स बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे वो आज रीलीज़ हो गया है. 'साथ क्या निभाओगे' गाने का रीमेक आज देसी म्यूजिक फैक्टरी के बैनर तले रीलीज़ कर दिया गया है. दर्शकों को इस गाने में सोनू सूद और निधि अग्रवाल की देसी लव स्टोरी देखने को मिलेगी. गाने के पोस्टर और टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने ने म्यूजिक लवर्स की पुरानी यादें ताज़ा कर दी हैं. वहीं सोनू के फैन्स उनके इस गाने का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. सोनू और निधि पर फिल्माया गया ये गाना फराह खान की Directions में शूट किया गया है.
इस गाने में सोनू एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करते हुए नज़र आ रहे हैं. जो पहले कभी किसान हुआ करते थे. साथ ही उनकी लवर निधि एक Bar में डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. जहां सोनू सूद पुलिस के रोल में Criminals को धरदबोचने पहुंचते हैं. वहीं निधि को देखकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती है. ये गाना लोगों को देसी फील देनें में काफी कामयाब रहा है. इस देसी लव स्टोरी को लोग अपनी लाइफ से रिलेट कर पा रहे हैं. जिसके चलते इस गाने ने लोगों के मन में जगह बना ली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.