Story Content
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. आज फिर 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
11 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले मिले, अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर है. इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 6050 नए केस सामने आए थे जबकि 14 लोगों की मौत हुई थी.
देश में कोरोना कुल मामले अब 4.47 करोड़
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले अब 4.47 करोड़ (4,47,51,259) हो गए हैं. वहीं, बीते दिन 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 5,30,954 हो गई, जिसमें सुबह 8 बजे के अपडेट के तहत केरल के दो लोग शामिल हैं.
केंद्र सरकार एक्टिव मोड में
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र की मोदी सरकार भी एक्टिव मोड में है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर कदम उठाने के लिए बैठक की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.