सावन का महीना देवों के देव महादेव की पूजा-अराधना के लिए समर्पित होता है.
सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो चुकी है, सावन माह 12 अगस्त 2022 तक रहेगा. सावन का महीना देवों के देव महादेव की पूजा-अराधना के लिए समर्पित होता है. इस पूरे माह शिवभक्त भोलेबाबा की भक्ति में लीन होते हैं. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों का तांता लगा होता है.
भारत में 12 ज्योतिर्लिंग
1. गिर में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, (गुजरात)
2. श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, (आंध्र प्रदेश)
3. उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, (मध्य प्रदेश)
4. खंडवा, (मध्य प्रदेश) में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
5. देवघर, (झारखंड) में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
6. पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, (महाराष्ट्र)
एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए देखिये ये वीडियो
7. रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, (तमिलनाडु)
8. द्वारका, (गुजरात) में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
9. वाराणसी, (उत्तर प्रदेश) में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
10. नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, (महाराष्ट्र)
11. रुद्रप्रयाग, (उत्तराखंड) में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
12. औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, (महाराष्ट्र)