Hindi English
Login

खुशखबरी 46 हजार के नीचे आया 10 ग्राम सोने का भाव जानें नए रेट्स

कमजोर आर्थिक आंकड़े और ग्लोबल ग्रोथ संकट के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सोना चांदी में जबरदस्त गिरावट आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | व्यापार - 28 September 2021

कमजोर आर्थिक आंकड़े और ग्लोबल ग्रोथ संकट के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सोना चांदी में जबरदस्त गिरावट आई है. 10 सोने का भाव 46,000 के नीचे लुढ़क गया. सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट आई है कमजोर आर्थिक आंकड़े और ग्लोबल ग्रोथ संकट के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सोना-चांदी में जबरदस्त गिरावट आई है 10 सोने का भाव 46,000 के नीचे लुढ़क गया मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर अक्टूबर वायदा सोने  का दाम 0.29 फीसदी टूटा है सोने की राह पर चांदी भी रही दिसंबर वायदा चांदी  की कीमत में 0.36 फीसदी प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. 

अगले तीन महीने में लगभग 28 फीसदी शहरी भारतीय सोने पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं इससे कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने की स्थिति में नए सिरे से सोने की मांग बढ़ने का संकेत मिलता है एक सर्वे में यह जानकारी दी गई है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम सोने का भाव 134 रुपये गिरकर 45,922 रुपये हो गया अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 1746.84 डॉलर प्रति औंस रही 

दिवाली पर होगी सोने की खरीदारी

साल 2020 में कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते रत्न और आभूषण उद्योग ने इस साल जनवरी-मार्च में वापस ठीक होने का संकेत दिया था हालांकि महामारी की दूसरी लहर ने इसे रोक दिया दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद राज्य सरकारें धीरे-धीरे आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और संगठित खुदरा विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल त्योहारी सत्र के दौरान उपभोक्ताओं की मांग बेहतर रहने की उम्मीद है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.