Story Content
आपने कई ऐसी जोड़ियां देखी होंगी जिन्हें देखने के बाद दिल से यही निकलता है कि ये एक दूसरे के लिए ही बनी हैं. वहीं, कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें एक-दूसरे के साथ कोई तुक या तर्क नजर नहीं आता, जिन्हें आम भाषा में बेमेल जोड़ियां कहा जाता है. हम आपको एक ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच कोई मेल नहीं है.
उम्र में बड़ा अंतर
शादी के मामले में लड़की और लड़के की उम्र में मामूली अंतर होता है. हालांकि जब ये फर्क 10-15 साल का हो जाता है तो देखने वालों को ये थोड़ा अजीब लगने लगता है लेकिन आज हम आपको जो जोड़ी बताने जा रहे हैं उसमें लड़की ने अपने परदादा की उम्र के शख्स से शादी कर ली. जहां उनकी खुद की उम्र 24 साल है, वहीं उनके पति की उम्र 85 साल है.
बेटी की खुशी
सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन अमेरिका के मिसिसिपी की रहने वाली मिरेकल पोग ने अपने से 61 साल बड़े शख्स को अपना पति चुना. साल 2019 में उनकी मुलाकात रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट और 84 साल के चार्ल्स से हुई. पेशे से नर्स मिरेकल ने उससे दोस्ती की और यह जल्द ही प्यार में बदल गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ल्स ने फरवरी 2020 में उन्हें प्रपोज किया था. घरवालों खासकर मिरेकल के पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं आया, फिर भी उन्होंने बेटी की खुशी के लिए हामी भर दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.