Story Content
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर दिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. लगातार हार के साथ टी नटराजन का कोरोना पॉजिटिव होना उसके बाद एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलकर आए वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है. इस बुरी खबर को सुनने के बाद उन्होंने आईपीएल का यह सत्र छोड़ने का फैसला कर लिया है.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया था. 7 आईपीएल मैच चुके वेस्ट इंडीज के रदरफोर्ड इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 40 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 201 रन बनाए थे. इसके बाद वो अपने घर वापस लौटेंगे. 23 साल का ये बल्लेबाज टीम के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभाता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.