कोविड के उपचार के लिये देश का पहला नेज़ल स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है,
कोविड के उपचार के लिये देश का पहला नेज़ल स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है, बुधवार को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और कनाडाई कंपनी बायोटेक की साझेदारी ने इस स्प्रे को भारतीय बाज़ार में उतारा है, यह नेज़ल स्प्रे कोरोना से संक्रमित युवाओं को लिये रामबाण सिद्ध होगा. यह स्प्रे युवाओं में कोविड के संक्रमण को गंभीर होने से रोकने के लिये बहुत कारगर सिद्ध हो सकता है. सोमवार को ही इस स्प्रे को डीसीजीआई से भी मंजूरी मिल गई थी. इस स्प्रे का कार्य नाक के अंदर ही कोरोना के वायरस को मारने का होगा साथ ही संक्रमण को फेफड़ों तक ना पहुँचने देना भी इस स्प्रे का काम होगा.
यह भी पढ़ें:BCCI के इस फैसले के बाद, ऋद्धिमान साहा की परमानेंट छुट्टी?