Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गुमशुदा होने के 2 दिन बाद कुएं में मिली तीनों बहनों की लाश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीनों महिलाएं सगी बहन है. दूदू से लगभग 2 किलोमीटर दूर नरैना रोड पर कुएं में सारे शव मिले.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 28 May 2022

जयपुर के दूदू से एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई है. वहां के एक कुंआ में से पांच शव मिली है. इन पांच शव में से तीन महिलाओं की और दो बच्चे की लाश है. पुलिस ने फिलहाल सभी लाशों की पहचान कर ली है और उनके रिश्तेदारों को जानकारी दे दी गई है. 

ये भी पढ़ें:- तीन बच्चों का बाप अपनी पत्नी से हुआ नाराज, फिर पड़ोसन प्रेमिका संग फरार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीनों महिलाएं सगी बहन है. दूदू से लगभग 2 किलोमीटर दूर नरैना रोड पर कुएं में सारे शव मिले. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद सुसाइड कर लिया. 

ये भी पढ़ें:- Runway 34 : प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के तहत आयी अजय देवगन की 'रनवे 34'

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार तीनों बहन काली देवी(27), ममता देवी(23) और कमलेश मीणा(20) के साथ चार साल का हर्षित और बीस दिन की बेटी 25 मई को घर से बाजार कहकर निकली थी, जिसके बाद वो वापस घर लौट कर नहीं आई. 

ये भी पढ़ें:- IAS और उनकी पत्नी को अपना कुत्ता Thyagraj Stadium में घुमाना पड़ा महंगा

देर हो जाने के बाद जब पांचों सदस्य घर वापस नहीं लौटे तब परिवार वालों ने तलाशी शुरु कर दी थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पूरे शहर में पोस्टर लगवाए गए. लेकिन अचानक शनिवार की सुबह पांचों लोग की लाश कुएं में मिली. 
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.