बांदा जेल में ही मिला फरार कैदी, 20 घंटे तक झाडिय़ों में ही छिपा रहा आरोपी

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी 20 घंटे बाद जेल की झाड़ियों में छिपा मिला. चोरी के आरोप में बांदा जेल में बंद विजय रविवार रात मतगणना के दौरान जेल से लापता पाया गया.

  • 1496
  • 0

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी 20 घंटे बाद जेल की झाड़ियों में छिपा मिला. चोरी के आरोप में बांदा जेल में बंद विजय रविवार रात मतगणना के दौरान जेल से लापता पाया गया. कैदी के जेल से भागने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली.  डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कैदी विजय की तलाश की जा रही थी, उसके घर एक टीम भी भेजी गई थी लेकिन सघन तलाशी के दौरान विजय जेल में ही छिपा हुआ मिला.

ये भी पढ़े:Bada Mangal 2021: दूसरा बड़ा मंगलवार आज, इस पूजन विधि से करें हनुमान जी को प्रसन्न

{{img_contest_box_1}}

शुरुआती पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने जेल में एक बांस देखा था जिसके जरिए उसने भागने की योजना बनाई थी. रविवार की रात वह बांस के माध्यम से जेल की घेरा दीवार (आंतरिक दीवार) पर चढ़ गया था, लेकिन मुख्य दीवार को पार करते समय गिर गया, जिससे उसकी पीठ में चोट लग गई. घायल विजय को लगा कि रात को अलार्म बजाते हुए पकड़ा गया तो उसकी जमकर पिटाई की जाएगी. यह सोचकर वह चुपचाप झाड़ियों में छिप गया.  अगले दिन जेल की तलाशी के दौरान जेल कर्मियों की नजर झाडिय़ों में छिपे विजय पर पड़ी.

ये भी पढ़े:World Brain Tumour Day 2021: तेज सिरदर्द हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत, जानिए इसके लक्ष्ण

डीजी जेल ने कहा कि विजय का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका समुचित उपचार किया जाएगा. हालांकि, अफवाह यह है कि विजय को अगले हफ्ते अपनी प्रेमिका की शादी की खबर मिली, जिसके चलते उसने जेल से भागने के लिए यह कदम उठाया. यह मामला इसलिए अहम हो गया क्योंकि विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल में बंद हैं.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT