Story Content
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन का 46वां मैच 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने से बस एक मैच दूर है. लेकिन वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (MI) अब फॉर्म में नजर आ रही है. उसने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर यूएई में अपनी पहली जीत दर्ज की है.
आपको बता दें इस बार अपना खिताब बचाने उतरी मुंबई की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने को लेकर अब दबाव में है. वह अभी तक सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. दिल्ली की टीम पर उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी क्योंकि पिछली बार दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कुल 4 बार भिड़ी थीं और चारों बार मुंबई ने दिल्ली को मात दी थी. तब दिल्ली और मुंबई की टीमें लीग स्टेज के दो मैच खेलने के बाद क्वॉलीफायर और फिर फाइनल में भिड़ी थीं.
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, आदित्य तारे, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, अनुकुल रॉय
दिल्ली कैपिटल्स:
मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, शम्स मुलानी, रिषभ पंत (कप्तान), सैम बिलिंग्स, विष्णु विनोद, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्त्जे, आवेश खान, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, स्टीवन स्मिथ, अनिरुद्ध जोशी, अक्षर पटेल, ललित यादव.
Comments
Add a Comment:
No comments available.