Story Content
लोकसभा चुनाव होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, चुनाव को लेकर पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ-साथ कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम विपक्ष के नेता भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान लालू यादव अपने भाषण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं उन्होंने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत माता पर बयान दिया है।
तेजस्वी यादव भी है शामिल
बता दें कि, लालू प्रसाद यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र नारेबाजी की है उन्होंने कहा है कि, नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है, घोर अपमानजनक है। लालू प्रसाद यादव ने इस तरह की बयानबाजी करके 135 करोड़ जनता की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।
लालू यादव ने कहीं बड़ी बात
बता दें कि, जन विश्वास रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने यह कहा है कि, "नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है, यदि वह हिंदू होता तो अपनी मां के निधन के बाद बाल दाढ़ी छिलवा लेता, किसी भी हिंदू परिवार में किसी का देहावसान होता है तो मुंडन करवाया जाता है। बोलो मोदी क्यों बाल दाढ़ी नहीं छिड़वाया ?"
लालू प्रसाद यादव की आलोचना
लालू प्रसाद यादव इस तरह की बयानबाजी के कारण आलोचना का केंद्र बन चुके हैं, डिप्टी सीएम और भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने लालू यादव को जोकर करार दिया है। वहीं, तेजस्वी यादव को नौटंकीबाज कहा है। इसके अलावा विजय सिंह ने यह कहा है कि, जिस प्रधानमंत्री को दुनिया के सभी देशों में सम्मान दिया जा रहा हो उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है। नरेंद्र मोदी या किसी को धर्म का सर्टिफिकेट देने वाले लालू यादव कौन होते हैं ?
Comments
Add a Comment:
No comments available.