Story Content
बिहार में अब विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से बवाल मच गया है. बिहार के विधानसभा के परिसर में एक नहीं बल्कि कई सारी शराब की खाली बोतलें मिली है. इसको लेकर तो अब सियासत तक शुरू हो चुकी है. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने तो सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में इस्तीफे की मांग तक की है. उन्होंने कहा है कि शराब की खाली बोतलें मिलने पर अब सीएम को इस्तीफा देना ही चाहिए.
विधानसभा परिसर में खाली बोतलें मिलने की खबर आने के बाद तेजस्वी यादव इस मामले को देखने पहुंचे. उन्होंने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा-अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद. अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है. CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध. कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!
तेजस्वी यादव ने साधा सरकार पर निशाना
इन सबके अलावा तेजस्वी यादव ने ये भी लिखा कि कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है तो बाकी बिहार की आप कल्पना ही कर सकते हैं. इन सबके अलावा तेजस्वी यादव की तरफ से ये भी कहा गया कि अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है, पूरे बिहार में शराब मिल रही है, राज्य में पूरी तरीके से शराबबंदी होनी. इन सबके अलावा तेजस्वी ने इसे मुद्दे को विधानसभा में भी जमकर उठाया और कहा कि सीएम को पद पर रहने का किसी भी तरह से अधिकार नहीं है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कल से सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.