लॉर्ड्स वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इंग्लैंड की टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 100 रन से हरा दिया.

  • 709
  • 0

इंग्लैंड की टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 100 रन से हरा दिया. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की पारी 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गई लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही. भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.

भारत को पहली सफलता

अब बात अगर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच की करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा टॉस जीतकर एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई और जेसन रॉस को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो सेट हो गए और खूब रन बटोर रहे थे. उनके साथ अनुभवी जो रूट भी थे. फिर युजवेंद्र चहल ने भारतीय गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT