Story Content
कोरोना (Coronavirus) को रोकने के लिए हर राज्य धीरे-धीरे करके अपनी-अपनी तरफ से तैयार करने में जुट हुआ है. इसी बीच आज तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने इस बात का ऐलान किया है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए राज्य 10 मई से अगले दो हफ्ते तक कंप्लीट लॉकडाउन (Lockdown) लगाने वाली है. इसका मतलब ये ही 10 मई से 24 वहां लॉकडाउन रहने वाला है. तमिलनाडु में भी कोरोना तेजी से पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: West Bengal Assembly का आज है विशेष सत्र, BJP करेगी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार
दरअसल तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपने एक बयान में कहा कि जिला कलेक्टरों के सात हुई समीक्षा बैठक में मिले इनपुट के आधार पर ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है. राज्य में 10 मई को सुबह चार बजे से लेकर 24 मई सुबह चार बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान जरूरी सेवाओं पर ही केवल छूट मिलेगी.
तमिलनाडु में कोरोना के संक्रमित केसों की बात की जाए तो एक दिन में सबसे अधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 13, 23, 965 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त
इन सबके अलावा कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर आज से केरल में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. केरल में 8 मई को सुबह 6 बजे से लेकर 16 मई तक लॉकडाउन रहने वाला है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं पर ही छूट दी जाएगी.
देश के क्या है हालात?
वर्ल्डोंमीटर की माने तो पिछले 24 घंटे में भारत के अंदरर एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. अभी तक ये एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौते हैं. देश में इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए केस देखने को मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,2217 केस सामने आए हैं. वही, देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा अब 37 लाख के पार पहुंच चुका है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.