पाकिस्तानी ड्रोन ने स्मार्ट बमों का इस्तेमाल कर पंजशीर पर बमबारी की है.
आतंकी संगठन तालिबान और आतंकी पनाहगाह पाकिस्तान के बीच सांठगांठ के सबूत आए दिन देखने को मिल रहे हैं. तालिबान लड़ाकों की सहायता के लिए पाकिस्तानी वायु सेना पंजशीर पहुंची, जहां उन्हें स्थानीय विद्रोहियों द्वारा चुनौती दी जा रही थी. खबर है कि ड्रोन की मदद से यहां बमबारी भी की गई है. वही पूर्व समांगन सांसद जिया अरियनजाद के हवाले से कहा गया था कि पाकिस्तानी ड्रोन ने स्मार्ट बमों का इस्तेमाल कर पंजशीर पर बमबारी की है.
पाक आईएसआई प्रमुख ने तालिबान से की मुलाकात
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख तालिबान नेताओं से मिलने, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान गए थे. उनकी यात्रा के बाद ही पाकिस्तानी वायु सेना ने पंजशीर पर बमबारी की थी. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बैठक के बारे में कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक फैज हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और तालिबान के अधिग्रहण से अफगानिस्तान में एक नई सरकार बनाने के प्रयासों में हाल के बदलावों के बारे में बताया.