आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च से होने जा रहा है. वहीं भारत 10 टीमों के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है. जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च से होने जा रहा है. वहीं भारत 10 टीमों के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है. जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में हुआ भयंकर सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 की मौत
26 मार्च से आईपीएल शुरू
कोरोना की वजह से स्थगित आईपीएल एक बार फिर शुरू आईपीएल प्रेमियों को टी-20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 74 मैच होंगे. वहीं इस साल आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मैच का आयोजन मजबूत बायो-बबल के साथ मुंबई और पुणे में होना है.
यह भी पढ़ें:ईंधन की कीमतों में फिर लगी आग, पांच दिन में 3.20 रुपए लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
स्टेडियम में दर्शकों की संख्या
आपको बता दें कि, विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी-20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नई टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. वहीं देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को साल 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. सूत्रों के अनुसार, आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे.