Story Content
लोकसभा चुनाव होने से पहले ही राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन को समर्थन करने का ऐलान किया है। इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहा है कि, "आने वाले लोकसभा चुनाव में बिना किसी शर्त के हम देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन देंगे।" इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि, "अगर इंडिया गठबंधन हमें हिस्सेदारी देती है तो भी हम उनका समर्थन देंगे, अगर हिस्सेदारी नहीं भी मिलेगी तो भी हम उनका समर्थन देंगे।"
स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "अब समाजवादी पार्टी में जाने का कोई सवाल नहीं बनता है उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में बता दिया है कि मैं सही कह रहा था कि, सपा में बीजेपी के एजेंट भरे पड़े हैं और इस चुनाव ने मेरी बात को सही साबित भी कर दिया है।"
इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा है कि, "लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बिना शर्त के इंडिया गठबंधन को समर्थन करेंगे। देश में बढ़ी हुई महंगाई से निजात दिलाने, नौजवानों को रोजगार, व्यापारियों को शोषण से मुक्ति और किसानों को न्याय दिलाने के लिए देश को आज इंडिया गठबंधन की जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में हमारी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी इंडिया गठबंधन को बिना शर्त के सपोर्ट करेगी।" अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में ही राष्ट्रीय शोषित पार्टी का गठन किया है इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया था और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी से अलग हो चुके थे। हालांकि, अब वह इंडिया गठबंधन को लेकर बिना किसी शर्त के सपोर्ट में उतरे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.