हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रामस्वरुप शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है। वही अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद नेता रामस्वरुप शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है। वही दिल्ली स्थिति आरएमएल हॅास्पिटल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है। इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वही खुदकुशी के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें सूबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। वही पुलिस जांच में जुट गई है।
सांसद के स्टाफ ने बताई पूरी कहानी
दिल्ली पुलिस को बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा के स्टाफ ने बताया आज सुबह जब मैं कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॅाक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला फिर पुलिस को फोन किया गया जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शव को फंदे से लटका हुआ पाया गया।
बीजेपी ने रद्द की संसदीय दल की बैठक
बता दें बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा के निधन के कारण बीजेपी ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद रामस्वरुप शर्मा के निधन पर शोक जताया हैं।
मंडी जिले में दूसरी बार सांसद बने रामस्वरुप शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर के रहने वाले रामस्वरुप शर्मा लगातार दूसरी बार सांसद बने। वह लंबे समय कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से जुड़े रहे। वही सांसद बनने से पहले वह मंडी जिले के बीजेपी सचिव और फिर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सचिव थे। वह हिमाचल फूड एंड सिविल सप्लाई कॅारपोरेशन के अध्यक्ष रह चुके है। साल 2014 में बीजेपी ने रामस्वरुप शर्मा को मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया था उन्होंने कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को करीब 40 हजार वोटो से हराया था। वही इस चुनाव में हिमाचल की सभी चारों सीटों पर बीजेपी जीती थी। साल 2019 में भी रामस्वरुप शर्मा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते भी थे।