35 साल के सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बोली नहीं लगी थी. खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. आईपीएल नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार था. चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले रैना को रिलीज किया था. लेकिन इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि सीएके रैना को फिर से नीलामी में खरीद लेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर यूपी के बल्लेबाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था. और इसी दौरान उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी से अपील की.
35 साल के सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. रैना वीडियो में कहते हैं, 'बीसीसीआई को ऐसे खिलाड़ियों को आईसीसी या फ्रेंचाइजी के परामर्श से विदेश में खेलने की अनुमति देनी चाहिए, जिनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अनुबंध नहीं है. हम जहां भी जाते हैं और खेलते हैं. आप बीसीसीआई के अनुबंध में भी नहीं हैं, आपको आईपीएल में कोई नहीं ले गया है, आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं, घरेलू क्रिकेट ऐसा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा घरेलू क्रिकेट में नहीं है.
ये भी पढ़ें:- PSL 2022: मचा बवाल, हारिस रउफ ने अपने साथी को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
सुरेश रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा की थी. पिछले साल के आईपीएल में रैना के बल्ले ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. उन्होंने 12 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे.