धनबाद जज की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई-आईबी की लगाई फटकार

धनबाद में जज की मौत के मामले में जांच एजेंसियों से नाराजगी जताई.

  • 1263
  • 0

धनबाद में जज की मौत के मामले में जांच एजेंसियों से नाराजगी जताई. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत से जुड़े स्वत: संज्ञान मामले में सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए कहा कि जांच एजेंसी न्यायपालिका की बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है. बता दें कि 28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद साजिश की आशंका जताई गई थी.

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि हाई-प्रोफाइल लोगों के पक्ष में अनुकूल आदेश पारित नहीं होने पर न्यायपालिका को बदनाम करने का एक नया चलन आया है.

आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और सीबीआई न्यायपालिका की बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहे हैं.  जब जज शिकायत करते हैं, तो वे कोई जवाब नहीं देते। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को सोमवार को अगली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत की मदद करने को कहा गया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT