Hindi English
Login

अपनी महंगी Lamborghini Urus कार के फैंसी नंबर के लिए दिए 17 लाख

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर पिछले कुछ समय से अपनी बेहद लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल कार को लेकर सुर्खियों में हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 23 September 2021

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) पिछले कुछ समय से अपनी बेहद लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल (Lamborghini Urus Graphite capsule) कार को लेकर सुर्खियों में हैं. यह (Lamborghini Urus Graphite capsule) शानदार कार लेने वाले वो पहले भारतीय बने हैं और अब यह खबर सामने आई हैं कि उन्होंने अपनी इस महंगी कार के स्पेशल नंबर के लिए भी अच्छी खासी रकम चुकाई हैं.


आपको बता दें सुपर स्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए एक्स्ट्रा दिए हैं.  यह नंबर जूनियर एनटीआर का लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए भी उन्होंने इतनी बड़ी रकम चुकाई जिसमें एक नई कार आ सकती हैं. उनकी नई कार का नंबर है TS 09 FS 9999. 


दरअसल लैम्‍बोर्गिनी ने कुछ समय पहले ही अपने उर्स कैप्‍सूल को प्रीमियर सेग्‍मेंट में लॉन्‍च किया है. ये लैम्‍बोर्गिनी  (Lamborghini Urus) और Urus पीक (Lamborghini Urus Peak) का प्रीमियम वर्जन है. इस कार की एक्स शो रूम की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए तक है. जूनियर एनटीआर इन दिनों  RRR शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता राम चरन भी काम कर रहे हैं. पिछले दिनों वो अपनी इस कार को फिल्म के सेट पर भी लेकर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.