ब्लैक फंगस के बाद कोरोना संक्रमण से उभरे लोगो को उठानी पड़ रही है लिवर में दिक्कत

कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए गए स्टेरॉयड ने काले फंगस के खतरे को उजागर किया, लेकिन अब इससे एक नई समस्या भी सामने आ रही है। ज्यादा स्टेरॉयड देने की वजह से कोविड से ठीक हो चुके लोगों के लीवर में कई बड़े फोड़े हो रहे हैं.

  • 1592
  • 0

कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए गए स्टेरॉयड ने काले फंगस के खतरे को उजागर किया, लेकिन अब इससे एक नई समस्या भी सामने आ रही है। ज्यादा स्टेरॉयड देने की वजह से कोविड से ठीक हो चुके लोगों के लीवर में कई बड़े फोड़े हो रहे हैं.

डॉक्टरों द्वारा यह बताया गया है कि जिगर में एक फोड़ा या मवाद का संचय आमतौर पर एंटामोइबा हिस्टोलिटिका नामक एक परजीवी के कारण होता है जो गंदा पानी या खराब भोजन खाने से फैलता है.

डॉ. अनिल अरोड़ा, चेयरमैन, सर गंगा राम हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पैन्क्रियाटिकोबिलरी साइंसेज, नई दिल्ली ने कहा, “एक बात जो हमें असामान्य लगी, वह यह है कि 22 दिनों के बाद COVID से ठीक होने के बाद, जो पहले से ही कमजोर था, उसका लीवर। अच्छा हो सकता है। दोनों पक्षों के बड़े हिस्से में कई जगहों पर मवाद भर गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT