Hindi English
Login

सपा संरक्षक की हालत अब भी नाजुक, बृजेश पाठक मेदान्ता पहुंच कर कुशल क्षेम जाना

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेंदांता में एडमिट हैं. जहां विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है. शुक्रवार को यानी की आज यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह का कुशल क्

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 07 October 2022

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में एडमिट हैं. जहां विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है. शुक्रवार को यानी की आज यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह का कुशल क्षेम जाना. आपको बता दें कि, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह के भाई राम गोपाल यादव से मुलाकात है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कहा है कि,"आज मेदांता पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना तथा परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन हेतु कामना की."

गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर मेदांता अस्पताल ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. मेदांता द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है. उन्हें लाइफ सेविंग ड्रग्स पर रखा गया है. उनका ICU में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.