Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सपा MP आजम खान की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वही आजम खान की रिपोर्ट 1 मई को कोरोी ना पॉजिटिव आई थी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 09 May 2021

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वही आजम खान की रिपोर्ट 1 मई को कोरोी ना पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अधिकारी आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. आजम खान को सीतापुर जेल ले जाने के लिए एम्बुलेंस और स्कॉट तैयार हैं.  इस मौके पर एएसपी, एसडीएम सदर और सीओ सिटी जिला भी मौजूद है.

ये भी पढ़े:6 फुट की दूरी से भी हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, सीडीसी ने जारी की गाइडलाइन

बता दें कि आजम खान को सीतापुर जेल में एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया है. वही  सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें जेल में बंद आजम खान सहित 13 बंदे भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है.  आजम खान की विधायक पत्नी ताजिन फातमा को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली थी. आजम खान के खिलाफ 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अब्दुल्ला के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें अधिकतर मामलों में जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मामलों में जमानत मिलनी बाकी है. 

26 फरवरी को जेल भेजे गए आज़म उनकी पत्नी और बेटा थे

पिछले साल 26 फरवरी 2020 को आज़म खान, उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म ने रामपुर की अदालत में सरेंडर कर दिया था. वर्ष 2019 में नकली पैन कार्ड बनाने और उपरोक्त दस्तावेजों में हेराफेरी करके वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था.  एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद, तीनों ने अदालत मे सरेंडर कर दिया. 

ये भी पढ़े:Gujarat: गौशाला में खोला गया कोविड केयर सेंटर, कोरोना संक्रमित मरीजों का किया जा रहा है मुफ्त इलाज

पत्नी को मिल चुकी है जमानत

27 फरवरी को तीनों को सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. दिसंबर 2020 में, रामपुर सदर से उनकी पत्नी और सपा विधायक ताज़ीन फातमा को जमानत दी गई थी. वे बाहर हैं, लेकिन आजम खान और उनके बेटे को अभी भी जमानत का इंतजार है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.