कहीं प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है तो कहीं मॉनसून की वजह से जोरदार बरसात का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मॉनसून जल्द आने वाला है.
मुंबई और ठाणे के निवासी कल रात से जारी भारी बारिश से जाग गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा महाराष्ट्र के दो क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' के बीच मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई, जो बहुत भारी वर्षा का संकेत है. आईएमडी में चार-रंग कोडित अलर्ट हैं, आईएमडी ने कहा कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए 20-21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2022: 8वें योग दिवस पर पीएम मोदी का भाषण
कहीं प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है तो कहीं मॉनसून की वजह से जोरदार बरसात का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मॉनसून जल्द आने वाला है. हालांकि, प्री मॉनसून की वजह से दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में लगभग रोजाना हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा.
गुजरात में भी बरसात का मौसम बना हुआ है. अहमदाबाद में आज फिर से बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. भोपाल में आज न्यूनतम टेम्प्रेचर 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. भोपाल में आज आंधी-तूफान आ सकता है. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. यूपी में लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि, लखनऊ में बारिश होने की संभावना नहीं है.असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक आदि जैसे राज्यों में आज बारिश होगी.