Story Content
दिल्ली-NCR में तेज धूप ने सर्दी की वापसी का अहसास करा दिया था, मगर पहाड़ी इलाकों में अभी भी हो बर्फबारी ने तेज एक बार फिर से ठंड का अहसास करा दिया है. पहाड़ों हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कल से तेज और ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे एक बार फिर सर्दी को लौट आने का अहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है. जिससे यहां के मौसम ठंड का अहसास हो रहा है. रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. हालांकि आज दिल्ली-NCR में मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी
वहीं बात करें उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में धूप भी खिली है. लेकिन सर्द हवाओं ने अचानक ही ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी व बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के नागपट्टिनम शहर में आज सुबह घना कोहरा देखा गया.
यूपी और बिहार के तापमान में गिरावट
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी ठंडी हवाओं ने लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग का कहना है कि ठंडी हवाओं के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा बिहार में भी तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश की राजधानी पटना और गया समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान गिरा है. बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 फरवरी को तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, असम और नगालैंड में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-पश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान 35 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.