Hindi English
Login

दिनदहाड़े इंस्पेक्टर के साथ छीना झपटी, पुलिस पोस्ट के पास ही हुई घटना

छिनैती की घटनाएं कोई नई बात नहीं है. चोर अक्सर सड़कों पर मोबाइल, पर्स या कोई कीमती सामान चोरी कर भाग जाते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 17 December 2022

छिनैती की घटनाएं कोई नई बात नहीं है. चोर अक्सर सड़कों पर मोबाइल, पर्स या कोई कीमती सामान चोरी कर भाग जाते हैं. हालांकि आम आदमी के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना समझ में भी आता है, लेकिन अगर पुलिस खुद चोरों के निशाने पर आ जाए तो मामला चिंताजनक है. कुछ ऐसा ही वाकया पटना की सड़कों पर देखने को मिला, जब बाइक सवार बदमाश दरोगा के हाथ से मोबाइल छीन ले गया.

पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े झपटी

सचिवालय थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े इंस्पेक्टर शंकर कुमार झा के हाथ से झपटमारों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये. दरोगा ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. घटना के बाद इंस्पेक्टर ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि झपटमारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बाइक सवार दो बदमाश

मालूम हो कि इंस्पेक्टर शंकर कुमार झा पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हैं. वह कुम्हरार इलाके में रहता है. शुक्रवार की सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था. नेहरू पथ स्थित सचिवालय पुलिस चौकी से सटे पुनाईचक दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शर्ट की जेब से मोबाइल निकालकर सचिवालय की ओर भागने लगे. इंस्पेक्टर ने इको पार्क तक उनका पीछा किया. इस दौरान उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन किसी की हिम्मत झपटमारों को पकड़ने की नहीं हुई.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.