Story Content
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'सिंघम' का तीसरा पार्ट 'सिंघम 3' लेकर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम 3' के स्टार्स के लुक रिवील कर रहे हैं. आपको बता दे की हाल ही में फिल्म से सूर्यवंशी अक्षय कुमार का दुख भी रिवील किया गया था. अब रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर की भी एंट्री हो गई है. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदार का नाम सामने आ गया है.
स्टारकास्ट का धीरे-धीरे खुलासा
सिंघम अगेन की शूटिंग को एक महीना हो चुका था. इसके बाद ही रोहित शेट्टी ने भी अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है सिंघम अगेन को सबसे बड़ी मल्टीस्टार फिल्म माना जा रहा है. सिंघम अगेन की फिल्म के किरदारों का खुलासा भी हो ही रहा है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के दमदार लेडी सिंघम लुक को भी मेकर्स ने ओपन किया था. वहीं अब करीना कपूर का लुक भी सामने आ चुका है. जी हां, रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं.
करीना का पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, यह समय की बात है. अगर सिंघम की शक्ति से मिल जाए तो एक बार फिर पुलिस बल एक साथ जुड़ रही हूं. इतना ही नहीं करीना कपूर ने आगे भी कहा है कि हमने पहली बार 2007 में सिंघम में एक साथ काम किया है. निर्माताओं ने अभी तक रोहित शेट्टी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म 14 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. इतना ही नहीं, यह फिल्म अल्लू अर्जुन की 'भीड़' कर सकती है.
करीना के किरदार का नाम
बेबो के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में हंसल मेहता द्वारा निर्देशित 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं. यह फिल्म बतौर निर्माता करीना की भी पहली फिल्म है. इस फिल्म में करीना ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर भी है. इस फिल्म में करीना के किरदार का नाम भी सामने आया है जिसमें इनका नाम जसमीत भामरा है. अब बेबो सिंघम अगेन में भी पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.