बॉलीवुड में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले जयपुर के मशहूर उस्ताद सईद साबरी आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें उस्ताद सईद साबरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
बॉलीवुड में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले जयपुर के मशहूर उस्ताद सईद साबरी आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें उस्ताद सईद साबरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
ये भी पढ़े:AIIMS दिल्ली में आज से बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू, जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद
{{img_contest_box_1}}
साबरी बंधु फिल्म 'हिना' से अपनी कव्वाली 'डेर ना हो जाए कहीं हीर ना हो जाए' के लिए मशहूर हुए. बता दें कि अप्रैल में ही उनके बेटे फरीद साबरी का निधन हो गया था. जानकारी के मुताबिक फरीद साबरी की मौत से पहले भी सईद साबरी की तबीयत खराब चल रही थी और आखिरकार 85 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी. उनका पार्थिव शरीर जयपुर में उनके पैतृक निवास मथुरा वालों की हवेली लाया गया.
ये भी पढ़े:Horoscope: सोमवार का दिन इस राशि के लोगों के लिए लेकर आएगा खुशखबरी, जानिए आज का राशिफल
फिल्मों से मिली पहचान
मशहूर उस्ताद सईद साबरी ने बॉलीवुड में भी नाम कमाया. फिल्म केवल तुम में गाया गया उनका गाना एक मुल्कत जरूरी है बहुत हिट हुआ था. उन्होंने फिल्म हिना में कव्वाली भी की थी. इसका नाम था- देर मत करो. ये भी बहुत बड़ी हिट थी. साबरी ब्रदर्स भी लाइव परफॉर्मेंस देते थे.
{{read_more}}