भारत के लिए बेस्ट ओपनर बने थे शुभमन गिल, देखिए क्या कहता है रिकॉर्ड

साल 2023 का वर्ल्ड कप मैच सभी के लिए चौंकाने वाला मैच रहा है। भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड कप में अपनी प्लेइंग 11 टीम के साथ मैदान में उतरी।

शुभमन गिल
  • 105
  • 0

साल 2023 का वर्ल्ड कप मैच सभी के लिए चौंकाने वाला मैच रहा है। भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड कप में अपनी प्लेइंग 11 टीम के साथ मैदान में उतरी। लगभग तय है कि विश्व कप मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे। गिल ने अपने अब तक के छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी को प्रभावित किया है। विश्व कप वर्ष में गिल वनडे में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए हैं।

शुभमन गिल की ओपनिंग

साल 2023 में गिल के वनडे आंकड़े किसी भी दूसरे ओपनर से बेहतर हैं। गिल ने इस साल वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले ओपनर की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 2010 में वनडे में ओपनर के तौर पर 75.6 की औसत से रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2018 में 73.3 की औसत से रन बनाए थे।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

अब गिल इस खास लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, अभी तक शुभमन गिल ने 2023 में ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप के वनडे में अब तक 72.4 की औसत से रन बना चुके हैं। इस पूरे मैच में वनडे वर्ल्ड कप में गिल ने अच्छा प्रदर्शन दिया है। वहीं अब हाशिम और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर आ गया है। इस साल गिल ने वनडे की 20 परियों को खेला है और इसमें 72.4 की औसत से 1230 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT