इस समय शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जिले के सफौरा गांव के पहलवान बाबा स्थान की जमीन की खुदाई में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति मिलने का दावा किया गया है।
सपने तो हम सभी देखते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की कुछ लोग सपनों को नजर अंदाज कर देते हैं, तो वहीं कुछ लोग सीरियस लेते हैं। इस समय यूपी के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जिले के सफौरा गांव के पहलवान बाबा स्थान की जमीन की खुदाई में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति मिलने का दावा किया गया है। बता दें कि, 15 साल की एक लड़की के सपने में भगवान श्री कृष्णा आए और उन्होंने एक जगह पर मिट्टी में दबे होने की बात बताई। लड़की ने अपने सपने के बारे में अपने परिवार वालों को बताया, इसके बाद बेटी की बताई गई जगह पर खुदाई की गई तो सभी लोग हैरान रह गए, क्योंकि खुदाई के दौरान जमीन से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति निकली।
खुदाई में निकली कृष्ण की मूर्ति
सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की मूर्तियां सातवीं शताब्दी के दौरान मिला करती थी, यह प्रतिमा गुप्तकाल की लग रही है। इतना ही नहीं मूर्ति का पुरातत्व जांच कराया जा रहा है, जिसमें सब स्पष्ट हो जाएगा। इसके अलावा पूजा सिंह ने अन्य महिलाओं के साथ समाधि स्थल पर जाकर पूजा-पाठ किया। वही, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने समाधि को मजार बताकर विरोध भी किया है। जब मजार का खादिम बताने वाले गुड्डू ने पूजा-पाठ का विरोध किया, तो लड़की पूजा ने 1 साल से आने वाले सपने के बारे में बताया। उसका यह कहना था कि, भगवान श्री कृष्ण बार-बार कह रहे हैं की वह जमीन के नीचे दबे हुए हैं और वह खुदाई करने की प्रेरणा दे रहे हैं, इसके बाद लोगों ने पूजा की बात पर भरोसा करके बताई गई जगह पर खुदाई की तो लगभग 4 फीट की खुदाई के बाद ही भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति नजर आने लगी।
गांव में स्थापित की गई मूर्ति
बता दें कि, भगवान श्री कृष्ण की यह तांबे की मूर्ति निकलने के बाद ग्रामीणों ने लड़की पूजा की बात मानकर भगवान श्री कृष्ण की प्राचीन प्रतिमा को ब्रह्म देव बाबा स्थान पर स्थापित कर दिया। इसके बाद से गांव वालों के मन मे भगवान कृष्ण के प्रति अपार श्रद्धा का भाव है और सभी पूजा-पाठ करते हैं। वही लड़की पूजा का कहना है कि, वह भगवान श्री कृष्णा में बेहद विश्वास रखती हैं वह रोजाना पूजा-अर्चना करने के बाद ही अन्नजल ग्रहण करती है और स्कूल जाती हैं। इस पूरे मामले को लेकर उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार का कहना है कि, क्षेत्र में प्रतिमा निकलने की जानकारी मिली है, राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया प्रतिमा के पुरातत्व महत्व का भी परीक्षण कराया जाएगा।